Akola News: अकोला जिले के अकोट फाईल परिसर में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस ने अवैध गावरान हातभट्टी दारू पर बड़ी कार्रवाई की है। फरीद नगर, नायगाव अकोट फाईल क्षेत्र में भिकन बुद्धु नौरंगाबादी के खिलाफ प्रोअॅक्टिव रेड की गई, जहां वह ज्वलनशील हातभट्टी दारू तैयार करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 300 लीटर सडवा मोवा माच व 100 लीटर गावरान हातभट्टी दारू जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹54,000 आंकी गई है। यह कार्रवाई अकोला पुलिस के “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य जिले से अवैध धंधों का जड़ से उन्मूलन करना है।
इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व मा. पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अप्पर पुलिस अधीक्षक बदेली रेड्डी, व उपविभागीय अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्रवाई को अंजाम दिया गया PI शेख रहीम, उपनिरीक्षक तनुजा खोब्रागडे, ASI अनिस पठान, तथा पुलिसकर्मी प्रशांत इंगळे, योगेश काटकर, संतोष चिंचोळकर, हर्षल श्रीवास, ईमरान शाह, गिरीश तिडके, अमिर शेख द्वारा।
Akola News में यह कार्रवाई एक बार फिर दर्शाती है कि पुलिस अवैध धंधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आरोपी को जल्द सजा दिलाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।