अकोला के अकोट फाइल थाना क्षेत्र के मस्तान चौक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मामूली हॉर्न बजाने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच तीखा झगड़ा हुआ और देखते ही देखते मामला चाकूबाज़ी तक पहुंच गया। घटना इतनी अचानक हुई कि स्थानीय लोग भी सकते में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार ने तेज हॉर्न बजाया, जिससे दूसरा व्यक्ति भड़क उठा। गाली-गलौज के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई और चाकू निकाल कर वार कर दिया।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है इलाज के दौरान एक शख्स की मौत होने कि जानकारी सामने आ रही है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अकोला में बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब आम जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। क्या सिर्फ हॉर्न बजाना अब जानलेवा बन गया है?