अकोला के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी इस्तीयार खान ईलियास खान (उम्र 26 वर्ष, निवासी फिरदौस कॉलोनी, अकोला) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,25,000 बताई जा रही है।
18 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता मतीन अहमद खान मोहम्मद इरफान खान (निवासी आयशा प्लाज़ा अपार्टमेंट, टिळक रोड, अकोला) ने अपनी एक्टिवा (MH-30-AK-3238) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसकी निशानदेही पर एक्टिवा के साथ अन्य तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जो रामदासपेठ थाने में दर्ज मामलों से संबंधित हैं – हीरो होंडा स्प्लेंडर (MH-30-BR-4351), एक्टिवा (MH-30-Z-6173) और एक्टिवा (MH-30-AR-0452)।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक संजय गवई, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र बहादुरकर, पोहवा अश्विन सिरसाट, अजय भटकर, ख्वाजा शेख, किशोर येउल, पोकॉ निलेश बुंदे व शैलेश घुगे द्वारा की गई। मामले की जांच पोहवा अश्विन सिरसाट कर रहे हैं।