अकोला से — जब देश में लोगों को भरोसा कम और किस्मत पर ज़्यादा भरोसा होने लगे, तब जुए के अड्डे पनपते हैं। लेकिन अकोला पुलिस ने ऐसा ही एक अड्डा उजाड़कर यह संदेश दिया है कि कानून अब आंख मूंदे नहीं बैठा।
दिनांक 14 जुलाई 2025 को “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अकोला की स्थानिक गुन्हे शाखा ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर जैन चौक (पोस्टे जुने शहर हद्दी) में चल रहे पत्तों के जुए के अड्डे पर छापा मारा। ये छापा करीब तीन घंटे चला, जिसमें 13 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जब्त सामान:
नकद ₹55,000
11 मोबाइल फोन (कीमत ₹1,01,000)
5 मोटरसाइकिलें (कीमत ₹2,50,000)
➡️ कुल जब्ती: ₹4,06,000
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- नितीन अशोक गोहर
- अनिल गोवर्धनदास चांडक
- महेन्द्रसिंह त्रिपालसिंह दिवाकर
- मोहसिन खान सलीम खान
- मजर खान जाफर खान
- शेख राहील शेख आजार
- मोहम्मद आतिक मोहम्मद हबीब
- सचिन हेमंत सावळे
- बशीर खान रहू खान
- शेख रफिक शेख हुसेन
- भारत हिम्मत जाधव
- उमेश जुंबन दामले
- स्वराज दिलीप सिंह ठाकुर
इन सभी के खिलाफ पोस्टे जुने शहर पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी व निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में एपीआई गोपाल ढोले, एचसी उमेश पराये, एचसी खुशाल नेमाडे, पीसी आकाश मानकर, पीसी अभिषेक पाठक, मो. आमिर, चालक जीपीएसआई ठाकरे, पीसी खरात की टीम ने की।
अकोला पुलिस के इस त्वरित और सटीक एक्शन से यह स्पष्ट है कि ऑपरेशन प्रहार अब सिर्फ नाम नहीं, एक सख्त इरादा है — अवैध धंधों को जड़ से खत्म करने का।