जुगार अड्डों पर फिर बरसी अकोला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
अकोट फाईल, अकोला: अकोला जिले में जुआरियों पर पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ लगातार जारी है। इसी कड़ी में 10 जुलाई 2025 को मलीक चौक, अकोट फाईल क्षेत्र में जुए की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अकोला पुलिस ने 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके पास से ₹1,01,400 का माल ज़ब्त किया गया, जिसमें ₹94,000 नगद और 10 मोबाइल शामिल हैं।
👮♂️ कौन थे आरोपी और कौन थे सच्चे सिपाही?
आरोपी – अकोला के कोने-कोने से शामिल थे जुंआरी
- अजीन खान अकील खान
- सलीम शाह नजीर शाह
- जुबेर खान मंजुर खान
- सैयद फैजान सैयद बाकर
- नियामत खान सुलतान खान
- शेख कलीम शेख कयुम
- रीयान अहमद जिया अहमद
- कलीम शाह मौला शाह
- शेख शारीफ शेख शमशेर
- मकसूद खान मंजुर खान
- अब्दुल अमार अब्दुल हमीद
कार्रवाई में तैनात पुलिस अधिकारी
पोस्ट इंचार्ज: शेख रहीम
एएसआई: अनिस पठाण
कर्मचारी: प्रशांत इंगळे, योगेश काटकर, संतोष चिंचोळकर, हर्षल श्रीवास, ईमरान शाह, गिरीश तिडके, अमिर शेख
“ये कोई आम रेड नहीं थी, ये संदेश था — अकोला में जुआ, शराब और अपराध अब बर्दाश्त नहीं होंगे।”
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे और एसडीपीओ सतिश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में चली यह कार्रवाई बता रही है कि अकोला पुलिस अपराधियों को उनके ही अड्डों पर धूल चटाने के मूड में है।