जब देश की निगाहें बड़ी खबरों पर थीं, तब अकोला की ज़मीन पर खामोशी से एक सुनियोजित कार्रवाई हो रही थी। नाम था — ऑपरेशन प्रहार। इसके तहत अकोला जिले में अवैध वरली मटका और जुए के अड्डों पर पुलिस ने ऐसा शिकंजा कसा कि सात आरोपी सलाखों के पीछे और 24,410 रुपए का मुद्देमाल जब्त कर लिया गया।
हर गली, हर ठिकाने पर रेड – अपराधियों में खलबली
2 और 3 जुलाई को अकोला पुलिस की स्थानीय गुन्हे शाखा ने रमाबाई आंबेडकर नगर, सोनटक्के प्लॉट, शिवसेना वसाहत, तहसील कार्यालय, और बाभुलगाव जैसे कई इलाकों में दबिश दी। आरोपी मौके पर रंगे हाथों पकड़े गए। सिर्फ नगद ही नहीं, जुए के साहित्य, मोबाइल और दस्तावेज भी जब्त किए गए।
पुलिस कप्तान अर्चित चांडक के नेतृत्व में बेखौफ कार्रवाई
इस पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली थी अकोला के पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने। उनके मार्गदर्शन में अपर पोलीस अधीक्षक अभय होंगरे, PI शंकर शेलके और उनकी टीम – विजय चव्हाण, माजिद पठान, फिरोज खान, सुलतान पठाण, आदि ने कानून के पक्ष में एक मिसाल कायम की है।