आज का इंसान मोबाइल से इतना जुड़ चुका है कि वो न सिर्फ उसका दोस्त, बल्कि उसकी नींद, उसकी सोच और अब उसका मानसिक संतुलन भी तय कर रहा है। इसी गंभीर विषय पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) अकोला की ओर से “मोबाइल व्यसन से मुक्ति” विषय पर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।
13 जुलाई को प्रमीला ओक सभागृह में मध्य भारत के प्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ डॉ. सुधीर भावे इस विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। डॉ. भावे, जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम हैं, मोबाइल के कारण युवाओं में बढ़ती चिड़चिड़ाहट, नींद की कमी, अवसाद और आत्महत्या जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. आरती कुलवाल को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। वे 2011 से 2023 तक अकोला महिला जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट रहीं और मातृत्व व स्त्रीरोग सेवाओं में बड़ा सुधार लाईं।
IMA अध्यक्ष डॉ. संतोष सोमाणी और सचिव डॉ. प्रदीप अग्रवाल अनूप कोठारी ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने और अपने परिवार के मानसिक स्वास्थ्य के लिए दिशा प्राप्त करें।