अकोला में स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (रामदास आठवले) ने बिगुल फूंक दिया है। ज़िला अध्यक्ष सुनील अवचार ने पत्रकार परिषद में कहा कि पार्टी वंचित, शोषित, और मेहनतकश तबकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। गायरान जमीन, बेरोजगारी, और वृद्धों के मानधन जैसे मुद्दों पर पार्टी ने आवाज़ उठाई है।
महायुती का घटक दल होने के नाते रिपाइं अब स्थानीय चुनावों में भी मजबूत दावेदारी कर रही है। आशिष कैलास शिरसाट को ज़िला महासचिव, शुभम सेवानंद तायडे को अकोला तालुका अध्यक्ष, और नितेश मधुकर तायडे को वाहतूक संघटना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस दौरान प्रमुख कार्यकर्ता बुद्धभूषण गोपनारायण, पंडित सदार, अजय गवई, दिनेश पेठकर, दयानंद तेलगोटे, गणेश थोरात, जुगलकिशोर जामनिक और समाधान वानखडे भी उपस्थित थे।
टिकट की बढ़ती मांग बताती है कि अब जनता विकल्प चाहती है – और वो विकल्प बन रही है रिपाइं।